जानकारी के अनुसार राजनीतिक पार्टी अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन की 17 जनवरी को 104 वीं जयंती है। जिसके चलते पूरा राजनीतिक जगत उन्हें याद कर नमन कर रहा है।इसी के तहत थलाइवी के मेकर्स ने भी एमजीआर को याद किया। ऐसे में 45 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कंगना रनौत और अरविंद स्वामी भी एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के माध्यम से उस जमाने को दर्शाया गया है। जब जयललिता और एमजीआर दोनों सुपरस्टार थे और फैंस के दिलों पर राज करते थे।