वहीं बात करें इस फिल्म के क्लाइमैक्स की तो उसने सभी को रुला कर रख दिया था। पागलखाने जाते सलमान को रोकने के लिए पीछे भागती भिखारिन का वो इमोशनल सीन आज भी फैंस को रुला देता है। क्या आपको पता है कि फिल्म में पागल लड़की का रोल निभाने वाली राधिका चौधरी हैं। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। ‘तेरे नाम’ में भले ही राधिका फटे पुराने कपड़ों में दिखाई दीं हों लेकिन असल में वह बेहद खूबसूरत हैं।
1999 में तेलुगु फिल्म से राधिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म करीना कपूर और फरदीन खान स्टारर ‘खुशी’ थी। इसके बाद एक दो फिल्में करने के बाद राधिका ने अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया। इसके बाद राधिका ने निर्देशन में हाथ आजमाया। 2010 में उन्होंने लास वेगस फिल्म फेस्टिवल में अपनी शॉर्ट फिल्म ‘ऑरेंज ब्लॉसम’ के लिए सिल्वर ऐस अवॉर्ड जीता।