वीडियो के बाद ‘तेरे बिना’ का आडियो रिलीज
सलमान खान और जैकलीन का नया गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज हो चुका है। सलमान ने इस गाने को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस गाने को शेयर किया। इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो के बाद अब इस गाने का आडियो भी रिलीज कर दिया गया है। लेकिन इस बीच सवाल ये उठा रहा है कि जैकलीन के अलावा इस गाने में एक छोटी और बहुत क्यूट सी लड़की नजर आ रही हैं। आखिरकार वो कौन हैं?
सिएना रॉबिनसन है ये क्यूट सी बच्ची
दरअसल, वीडियो में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की बेटी के किरदार में एक बच्ची भी नजर आई है। सलमान और जैकलीन से तो लोग वाकिफ हैं, लेकिन इस बच्ची का चेहरा लोगों के लिए नया है। लॉकडाउन में वो भी सलमान के फॉर्महाउस में शूट किए गए इस वीडियो में बच्ची को देखना और भी सरप्राइजिंग है। तो आपको बता दें ये बच्ची इंडियन मॉडल वलूचा डी सूजा (Waluscha De Sousa) की सबसे बेटी सिएना रॉबिनसन (Sienna Robinson) हैं।
सलमान के साथ हैं वलूचा?
मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री वलूचा भी सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस पर अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। वलुशा के सलमान के परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। वलूचा के साथ एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि मेरे जहन में काफी समय से एक सॉन्ग था, इसलिए मैंने सोचा कि इसे अभी रिलीज करता हूं। यह वीडियो सीखने वाला अनुभव है, जिसमें तीन लोगों की मदद से एक गाना आराम से शूट किया जा सकता है। हमें ना किसी मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ी और ना ही किसी हेयर स्टाइलिस्ट की।
कौन हैं वलूचा यहां जानें?
बता दें कि वलूचा डी सूजा मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी हैं। वे 17 साल की उम्र में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ पेप्सी का एक विज्ञापन भी कर चुकी हैं। इसके अलावा ह्यूंडई कार, जयपुर ज्वेल्स, लॉरियल, एवॉन हेयरकेयर नैचुरल्स कमर्शियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। वलूचा ने 2016 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’से एक्टिंग डेब्यू किया था।
‘तेरे बिना’ से सिएना को लॉन्च
बात करें अभिनेत्री वलूचा की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने गोवा के मार्क रॉबिनसन से शादी की थी। हालांकि, दोनों का अब तलाक हो चुका है। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से सिएना सबसे छोटी हैं। सलमान खान ने इस गाने के जरिए सिएना को लॉन्च किया है। सिएना अभिनेत्री वलूचा डी सूजा की सबसे छोटी बेटी हैं जो कि अपनी मासूमियत के कारण सभी को दिल रही हैं।