सिंगर करण औजला पर हमला (Tauba Tauba Singer Karan Aujla)
करण औजला जब शो में नाच और गा रहे थे तब ही अचानक उन पर कोई चीज आकर लगी। उन्होंने देखा तो उनके आगे एक जूता पड़ा हुआ था। शो को एक दम से बंद कर दिया गया। ऐसे में करण ने कहा, रुको! वह कौन था, मैं तुम्हें स्टेज पर बुलाता हूं। चलो अभी आमना-सामना कर लेते हैं। मैं जानता हूं कि कैसे लड़ना है। शर्म से जूते मत फेंको। तुम आखिर क्या करने की कोशिश कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि कुछ गलत हो। कम से कम हमारी नहीं तो दूसरों की इज्जत करो।”सोशल मीडिया पर आए अलग-अलग रिएक्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार,सिंगर ने आगे कहा, “भाई मैं इतना भी बुरा नहीं गा रहा हूं कि आप मुझे जूते मारने लग जाएंगे। अगर आप में से किसी को मुझसे कोई परेशानी है तो आकर सीधे मंच पर बात करें। क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कह रहा हूं” वहीं सिंगर की एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि जूता फेंकने वाले शख्स को सिक्योरिटी गार्ड इवेंट वेन्यू से बाहर ले जा रहे हैं। इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें