रणबीर और आलिया कर रहे हैं शादी की प्लानिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार रहे है कि कब दोनों शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
भविष्यवाणी का हुआ वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता रणबीर कपूर के फैन पेज से एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक टैरो कार्ड रीडर रणबीर की शादी की भविष्यवाणी कर रही हैं। इस वीडियो में यंग रणबीर कपूर मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनके सामने मशहूर सिलेब्रेटी टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खतवानी बैठी हुई हैं।
साल 2010 का है यह वीडियो
यह वीडियो उस दौरान का है जब साल 2010 में रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप हो गया था और वह कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे। टैरो कार्ड रीडर अपनी भविष्यवाणी की शुरुआत में कहती हैं कि रणबीर को अब तक अपना सोलमेट नहीं मिला है। वह इसमें कहती हैं कि उन्हें शादी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इन सिलेब्स का किया प्रिडिक्शन
बता दें, मुनीषा खतवानी इससे पहले अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली, दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के लिए निक जोनस की भविष्यवाणी कर चुकी हैं।