पहले लुक में अभिनेत्री ने ज़ारा उमरीगर द्वारा बनाए गए लहेंगे को पहना है लंहगे के ऊपर जो खूबसूरती ज्वैलरी तारा ने पहनी हुई है वो खुराना ज्वैलरी की हैं। इस आउफिट में तारा काफी सुंदर दिख रही हैं।
दूसरे लुक में तारा ने शांतनु और निखिल का लाल ऑफ-शोल्डर ब्राइडल गाउन पहना है। इस लंहगे का रंग रेड कार्लर का है और ये वेस्टन स्टाइल में बनाया गया है।
तारा इन ब्राइडल लुक्स,में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि जब तारा रियल लाइफ में शादी करेंगी तो कितनी खूबसूरत लगने वाली है।