
बॉयफ्रेंड मैथियास बो के संग तापसी पन्नू
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। अब हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो (Mathias Boe) से शादी कर ली है। हालांकि, इन खबरों के बीच तापसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं।
पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो ने उदयपुर में शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में तापसी और माथियास ने केवल अपने सबसे करीबी लोगों को ही बुलाया था। वहीं कहा जा रहा है कि उनकी ये शादी सिख और क्रिश्चियन दोनों परंपराओं से हुई है। इन सब के बीच अब तापसी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो इन अफवाहों की पुष्टि करती नजर आ रही है।
तापसी पन्नू के एक करीबी दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके अलावा तापसी, मैथियास बो और कुछ अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तापसी की मांग में सिंदूर लगा दिख रहा है। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि यह केवल होली का रंग है और एक-दूसरे को रंग लगाते वक्त ऐसा हो गया होगा।
Published on:
26 Mar 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
