scriptबॉलीवुड में वापसी के लिए Tanushree Dutta ने घटाया 15 किलो वजन, बड़ी फिल्मों पर चल रही बात | Tanushree lost 15 kg of weight for bollywood come back | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड में वापसी के लिए Tanushree Dutta ने घटाया 15 किलो वजन, बड़ी फिल्मों पर चल रही बात

तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) का कहना है,’वर्तमान में, मैं 3 बड़े दक्षिण फिल्म प्रबंधकों के संपर्क में हूं, जो मुझे बिग बजट दक्षिण परियोजनाओं के साथ-साथ मुंबई के 12 कास्टिंग कार्यालय मुझसे सम्पर्क में हैं। यहां के कुछ पॉवरफुल लोग हैं जो मुझे बिना प्रचार किए सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वे सच्चाई जानते हैं और मेरे शुभचिंतक हैं।

Nov 10, 2020 / 01:44 am

पवन राणा

बॉलीवुड में वापसी के लिए Tanushree Dutta ने घटाया 15 किलो वजन, बड़ी फिल्मों पर चल रही बात

बॉलीवुड में वापसी के लिए Tanushree Dutta ने घटाया 15 किलो वजन, बड़ी फिल्मों पर चल रही बात

मुंबई। दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ( Nana Patekar ) पर मीटू अभियान ( Metoo Campaign ) के दौरान यौन शोषण के आरोप लगा खबरों में आई एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) एक बार फिर सिने जगत में हलचल मचाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपना वजन 15 किलोग्राम तक कम किया है। दक्षिण की फिल्मों सहित कई प्रोजेक्ट्स पर उनकी बात चल रही है। बॉलीवुड में उनके शुभचिंतक भी हैं, जो उन्हें काम देने के लिए तैयार हैं।

अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का रिव्यू: हास्यास्पद हॉरर, कॉमेडी में दम नहीं, पढ़ें डिटेल में

अमरीकी सेना में आईटी की जॉब नहीं की
तनुश्री ने अपनी पोस्ट में लिखा,’कुछ पुरानी खबर चर्चा में है कि मैं लॉस एंजिलिस में आईटी की नौकरी कर रही हूं। असल में, मैं आईटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी और अमेरिकी सरकार के रक्षा क्षेत्र में आईटी का शानदार अवसर भी था। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरी का अवसर था क्योंकि मेरे पास एक सेना के व्यक्ति का अनुशासन, अखंडता और दृढ़ संकल्प था। इसलिए इस क्षेत्र में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होती। लेकिन मैंने इसे नहीं किया क्योंकि मैं अपने एक्टिंग करियर में फिर से लौटना चाहती थी। नेवादा से बाहर की रक्षा नौकरी के लिए मुझे महामारी के बाद लॉस एंजिलिस या न्यूयॉर्क से बाहर शिफ्ट होना पड़ता क्योंकि नियम के तहत मुझे 3 साल के लिए अमेरिका छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाती। मुझे 3 साल के लिए नौकरी के अनुबंध पर भी हस्ताक्षर करने होते। ऐसे राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित अमेरिकी नौकरियों में आमतौर पर बहुत उच्च सुरक्षा मंजूरी और अनुमति होती है ताकि वे लोगों को नौकरी देने और छोड़ने देना नहीं चाहते।’

पूजा बेदी ने ‘न्यूड’ फोटो पर Milind Soman का किया सपोर्ट, नागा बाबाओं का नाम लेकर कही ये बात
फिल्मों और वेब सीरीज़ के मिल रहे प्रस्ताव

तनुश्री ने लिखा,’मैं दिल से एक कलाकार हूं और मुझे कुछ बुरे लोगों की वजह से इंडस्ट्री से दूर चली गई थी। मैंने सोचा कि ऐसे लोगों की वजह से मुझे मेरा पेशा नहीं बदलना चाहिए। मैंने खुद को फिर एक मौका दिया है। बॉलीवुड और मुंबई में मेरी काफी साख है। इसलिए मैं भारत वापस आकर और कुछ समय के लिए यहां रहकर कुछ दिलचस्प परियोजनाओं पर काम करना चाहती हूं। मुझे फिल्मों और वेब सीरीज़ के संदर्भ में बॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिल रहे हैं और इंडस्ट्री मुझे मेरे दुश्मनों की बजाय कास्ट करने में अधिक रुचि दिखा रही है। (वे केवल परियोजनाओं की घोषणा करते हैं लेकिन उनकी कोई भी परियोजना कभी भी पूरी नहीं होती है और न ही होगी।)’

साउथ के 3 बड़े प्रोजेक्ट, बॉलीवुड में भी लीड रोल के लिए चर्चा

उनके अनुसार, ‘वर्तमान में, मैं 3 बड़े दक्षिण फिल्म प्रबंधकों के संपर्क में हूं, जो मुझे बिग बजट दक्षिण परियोजनाओं के साथ-साथ मुंबई के 12 कास्टिंग कार्यालय मुझसे सम्पर्क में हैं। यहां के कुछ पॉवरफुल लोग हैं जो मुझे बिना प्रचार किए सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वे सच्चाई जानते हैं और मेरे शुभचिंतक हैं। यहां तक कि बड़े प्रोडक्शन हाउस भी हैं जो मुझे मुख्य भूमिकाओं में परियोजनाओं के लिए बात कर रहे हैं। महामारी ने शूटिंग की तारीखों को अनिश्चित बना दिया है इसलिए मैं ठोस घोषणा करने में असमर्थ हूं। मैंने हाल ही में सौंदर्य उत्पाद का एक विज्ञापन शूट किया और इसके साथ ही मेरी वापसी की भी घोषणा सी हो चुकी है। मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैंने 15 किलोग्राम वजन कम किया है। मेरी वापसी को लेकर शानदार माहौल है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड में वापसी के लिए Tanushree Dutta ने घटाया 15 किलो वजन, बड़ी फिल्मों पर चल रही बात

ट्रेंडिंग वीडियो