दरअसल, तनुश्री दत्ता ही वो पहली एक्ट्रेस थी, जिन्होंने 2018 में इंडिया में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) की शुरुआत की थी। दरअसल, उन्होंने फेमस एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि 2009 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (Horn ok Please) के सेट पर उनके साथ खराब बर्ताव हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, इंडस्ट्री में इससे नाना पाटेकर की इमेज पर कुछ खास असर नहीं हुआ, लेकिन उनसे पंगा लेना तनुश्री के लिए महंगा पड़ गया। इस घटना के बाद तनुश्री को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था। वो आखिरी बार 2013 में आई फिल्म ‘हम ने ली है… शपथ’ में नजर आईं थीं।
यह भी पढ़ें
OTT का फ्री में मिल रहा सब्सक्रिप्शन, मूवी-सीरीज का मजा लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
काम से ब्रेक लेने के बाद तनुश्री ने धर्म और अध्यात्म की तरफ अपना रुख कर लिया था। डिप्रेशन के चलते उन्होंने डेढ़ साल आश्रम में बिताए थे। यहां तक कि एक्ट्रेस ने लद्दाख में जाकर बौद्ध मठ में भी वक्त गुजारा था। अपने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान मिले कई संन्यासियों से प्रेरित होकर एक्ट्रेस ने अपना सिर भी मुंडवा लिया था। तनुश्री के लिए ये सब कुछ आसान नहीं था।
यह भी पढ़ें
Bollywood Latest News
तनुश्री दत्ता पहले के मुकाबले अब काफी अलग और मोटी दिखने लगी है। एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो ईशान मसीह (Eshan Masih) नाम के यूट्यूबर के साथ बोल्ड हरकतें करती दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें
Elvish Yadav ने कबूला गुनाह, कहां- मैं रेव पार्टी में सांप और उसके जहर की तस्करी…
तनुश्री दत्ता का ये वीडियो देखकर यूजर्स भी काफी भड़क गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।