दरअसल उन्होंने अपने विकिपीडिया प्रोफाइल को अधूरा होने की बात की है। इस पर बात करने के दौरान उन्होंने खुलकर अपनी उपलब्धियां लोगों को याद दिलाई हैं। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला। दरअसल तनुश्री दत्ता ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमें वो कहती हैं कि’ हैलो दोस्तों, यहां कुछ है, जो मुझे बीते लंबे वक्त से परेशान कर रहा है। ये मेरा विकिपीडिया प्रोफाइल है। इस में मेरे बारे में काफी कुछ गलत लिखा है और साथ ही मुझे सिर्फ इंडियन मॉडल बताया है और मेरी साख को कम कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः सबको डराने वाले प्रेम चोपड़ा का इस एक चीज से हो जाता था बुरा हाल, सेट पर छूट जाते थे पसीने तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा, ‘मैंने इसे चेंज करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वही पहले वाला हो जाता है। मैं मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस/स्टार हूं, लेकिन ये सिर्फ मुझे इंडियन मॉडल बता रहा है। जब लोग किसी पब्लिक फिगर के बारे में चेक करते हैं तो सबसे पहले उनके काम या अवॉर्ड्स आदि के बारे में गूगल करते हैं, लेकिन मेरे बारे में सब अजीब और बकवास है।’
यह भी पढ़ेंः नवाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली परवीन बॉबी ने कैसे भूख से तोड़ दिया था दम वैसे भी मैंने इस तरह की अजीब चीजों को छोड़ दिया है क्योंकि ऐसा लगता है कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। अगर कोई मदद कर सकता है तो प्लीज करें। मुझे लगता है कि 2022 में मेरे लिए बहुत अच्छा होने जा रहा है।’