उनसे जुड़ी पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें मीटू मूवमेंट (Me Too Moment) के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आश्लिलता का आरोप लगा चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला साल 2005 में आई फिल्म ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स’ (Chocolate: Deep Dark Secrets) की शुटिंग के दौरान का है. उस दौरान तनुश्री ने बताया था कि ‘उस वक्त उनके बचाव में इरफान खान और सुनील शेट्टी बोले थे’.
यह भी पढ़ें
‘उन्हें उन्हीं के घर से निकाला गया ये बहुत ही शर्मनाम बात है’, जब आमिर खान ने सबके सामने कश्मीरी पंडितों को लेकर कही थी ये बात
तनुश्री दत्ता ने निर्देशक पर आरोप लगाते हुए बताया था कि ‘सेट पर फिल्म के एक सीन में फिल्म के एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को मुझे देखकर फेस एक्सप्रेशन देना था. उस वक्त फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुझसे कहा कि ‘कपड़े उतार कर नाचो’, जबकि मैं उस सीन में थी भी नहीं’. इसके बाद तनुश्री ने आगे बताया कि ‘उनकी ये बात सुनकर मैं हैरान रह गई, लेकिन इससे पहले कि मैं वहां जवाब देती इरफान ने तुरंत निर्देशक को टोका और कहा कि ‘ये आप क्या कह रहे हैं, उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है, मुझे एक्टिंग आती है’. तनुश्री बताती हैं कि ‘वहां फिल्म के दूसरे एक्टर सुनील शेट्टी भी मौजूद थे. उन्होंने भी निर्देशक को इस बात के लिए टोका. सुनील शेट्टी ने निर्देशक की इस बात पर कहा था कि ‘मैं आऊं क्या वहां इशारा देने के लिए?’ वहीं तनुश्री दत्ता के आरोप लगाने के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपना बचाव करते हुए एक स्टेटमेंट भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को मनगढ़ंत बताया था. साथ ही तनुश्री पर मानहानि का केस करने की भी जानकारी दी थी. ये मामला साल 2018 का है, जिसको मीटू मूवमेंट के दौरान उठाया गया था.