बॉलीवुड

2008 में नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद इस आश्रम में चली गई थीं तनुश्री, वहां किया यह काम

उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।

Mar 19, 2019 / 02:04 pm

Mahendra Yadav

Tanushree dutta

बॉलीवुड में #Metoo अभियान की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) आज अपना 35वां बर्थडे (Tanushree Dutta Birthday) मना रही हैं। उनका जन्म 19 मार्च, 1984 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था। तनुश्री कुछ समय तक फिल्मों से गायब रहीं लेकिन वर्ष 2018 में जब वह भारत लौटी तो उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इसके बाद बॉलीवुड में भी मी टू कैंपेन ने जोर पकड़ लिया। तनुश्री के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाएं सामने आईं और अपनी आपबीती सुनाई।

 

तनुश्री ने वर्ष 2004 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था। उन्होंने बॉलीवुड में ‘चॉकलेट’, ‘रिस्क’, ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्मों में काम किया। वर्ष 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान को—एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। विवादों के बाद तनुश्री दत्ता फिल्मों से दूर चली गई थीं। इस दौरान उन्होंने आध्यात्म की राह पकड़ ली थी और आश्रम का रुख कर लिया था।
एक बार तनुश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रेस से उबरने के लिए बौद्ध मेडिटेशन सेंटर में उन्होंने सिंपल ब्रीदिंग तकनीक की मदद ली थी। इसके बाद वह अमरीका में जा बसी। कुछ वर्षों तक वह अमरीका में रहीं। इसके बार पिछले वर्ष वह वापस भारत लौटीं। यहां आने के बाद उन्होंने फिर से अपने यौन शोषण के मुद्दे को उठाया।

 

2008 में नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद इस आश्रम में चली गई थीं तनुश्री, वहां किया यह काम

तनुश्री ने अपना गुस्‍सा निकालते हुए कहा था, ‘मैं अपने दिल और आत्मा से राखी सावंत, गणेश आचार्य, नाना, राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी को बददुआ देती हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा,’उनसे जो भी जुड़ा हुआ होगा उसे भी मेरी बददुआ लगेगी। भगवान करे कि आपके और उनके बच्‍चों को भी उसी मानसिक और भावनात्मक परेशानियों से गुजरना पड़े जिनसे मैं और मेरा परिवार गुजरा है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2008 में नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद इस आश्रम में चली गई थीं तनुश्री, वहां किया यह काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.