24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 साल की तनुजा मुखर्जी ने बेटी के साथ स्वीमिंग पूल में खिंचवाई ये खूबसूरत तस्वीर

तनुजा मुखर्जी हाल में अपनी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ स्वीमिंग पूल में नहाती नजर आईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 09, 2019

tanuja mukherji and tanishaa mukherji swimming pool photos

tanuja mukherji and tanishaa mukherji swimming pool photos

बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा तनुजा मुखर्जी हाल में अपनी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ स्वीमिंग पूल में नहाती नजर आईं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं तनीषा मुखर्जी, मां तनुजा के साथ अंडमान निकोबार आईलैंड की सैर कर रही हैं। यह फोटोज इस हॉलिडे के दौरान क्लिक करवाई गई हैं।

तनीषा ने इन फोटोज के साथ एक कविता को कैप्शन के रूप में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'Mother o’mine mother o’mine If i were damned of body and soul I know whose prayers would make me whole !'

गौरतलब है कि काजोल की छोटी बहन तनीषा बॅालीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 7' का हिस्सा भी रही हैं। इस दौरान तनीषा और एक्टर अरमान कोहली के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।