scriptदीपिका के JNU जाने वाले कदम पर अजय देवगन ने दिया बयान | 'Tanhaji' actor Ajay Devgn reacted to Deepika Padukone's JNU visit | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका के JNU जाने वाले कदम पर अजय देवगन ने दिया बयान

सोशल मीडिया पर भी दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर बवाल मचा हुआ था। कोई एक्ट्रेस को सर्पोट कर रहा था तो कोई उनका विरोध। अब इन सब के बीच एक्टर अजय देवगन ने दीपिका को लेकर अपनी बात कही है।

Jan 13, 2020 / 01:36 pm

Sunita Adhikari

ajay_devgan_on_deepika_jnu_visit_.jpeg
नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से दो कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तो उनकी फिल्म छपाक को लेकर लगातार वो चर्चा में हैं तो दूसरा कारण, कुछ दिन पहले दीपिका का जेएनयू में जाना, जिसके बाद न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लोग बल्कि नेताओं ने भी अपना समर्थन और विरोध दीपिका को लेकर जाहिर किया। सोशल मीडिया पर भी दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर बवाल मचा हुआ था। कोई एक्ट्रेस को सर्पोट कर रहा था तो कोई उनका विरोध। अब इन सब के बीच एक्टर अजय देवगन ने दीपिका को लेकर अपनी बात कही है।
यह भी पढ़ें

दीपिका पादुकोण को JNU जाना पड़ा भारी, लोगों ने Boycott की ‘छपाक’, फिल्म को पहले दिन हुआ भारी नुकसान

deepika_jnu.jpeg
एक इंटरव्यू में अजय ने कहा, ‘कौन क्या कर रहा है और कौन किसके समर्थन और विरोध में है, ये उनका निजी फैसला है। अगर दीपिका जेएनयू गईं तो ये उनका निजी फैसला है, मेरा इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।’ इसके बाद अजय देवगन ने कहा, ‘मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें आपस में लड़ने की या एक दूसरे का विरोध करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। किसी भी समस्या का हल बात करके निकाला जा सकता है। ऐसे में जो भी समस्या है, उस पर खुलकर बात करें।’
फोटोग्राफर की इस हरकत से गुस्से में आई दीपिका, कर दी शिकायत, नौकरी से निकाला गया फोटोग्राफर...
आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही बीते मंगलवार की शाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। इस बीच कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते रहे, हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। हालांकि दस मिनट तक छात्रों के बीच काले कपड़ों में खड़ीं दीपिका ने हाथ हिला कर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। दीपिका के इस कदम से काफी लोगों का उनका और उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका के JNU जाने वाले कदम पर अजय देवगन ने दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो