scriptतमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज, फैंस हुए हैरान बोले- अब विजय… | Tamannaah Bhatia radha photoshoot deleted on instagram fans said we thought you breakup vijay varma | Patrika News
बॉलीवुड

तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज, फैंस हुए हैरान बोले- अब विजय…

Tamannaah Bhatia Vijay Varma: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम से महत्वपूर्ण फोटोज डिलीट कर दी है। जिससे उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

मुंबईSep 07, 2024 / 02:38 pm

Priyanka Dagar

Tamannaah Bhatia Relationship

Tamannaah Bhatia Relationship Advice

Tamannaah Bhatia Post: इन दिनों बी-टाउन में एक ही कपल की चर्चा है वो हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा। दोनों जहां भी जाते हैं साथ ही नजर आते हैं। इनके फैंस इनकी जोड़ी के दीवाने हैं। हर कोई चाहता है कि जल्द ही कपल शादी कर ले।, पर अब इन खबरों के बीच एक बड़ी खबर आई है। तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरे डिलीट कर दी हैं। अचानक एक्ट्रेस के इतने बड़े फैसले से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि वो कौन सी फोटोज है जो तमन्ना ने डिलीट की हैं। फैंस डर रहे हैं कि कहीं तमन्ना ने अपनी और विजय की फोटोज तो डिलीट नहीं की। आखिर कपल के बीच ऐसा क्या हुआ है जो एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया है।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कर रहे डेट (Tamannaah Bhatia Instagram)

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने कैमियो और आइटम सॉन्ग जो उन्होंने ‘स्त्री 2’ में किया है उसकी वजह से सुर्खियों में हैं। वह अपने फैंस के लिए जो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं वह देखते-देखते वायरल हो जाता है। अब बता दें, हाल ही में तमन्ना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और अब उन चीजों से तंग आकर तमन्ना ने उन सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। बता दें, तमन्ना भाटिया ने पिछले महीने राधा बनकर एक फोटोशूट कराया था इसी की तसवीर उन्होंने शेयर की थी जिसकी वजह से एक्ट्रेस को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
Tamannaah Bhatia Instagram

तमन्ना भाटिया ने राधा बन कराया था फोटोशूट

तमन्ना भाटिया को सोशल मीडिया पर लोगों ने सभ्यता सीखने की बातें बोली थीं। लोगों का कहना था कि राधा रानी और श्री कृष्ण के पवित्र रिश्ते को सेक्सुलाइजेशन करना बंद करो। इसके बाद तमन्ना ने किसी को कोई जवाब नहीं दिया। अब 24 घंटे बाद तमन्ना ने उन सभी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया है। वहीं, बता दें, तमन्ना और विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर है कि कपल जल्द शादी कर सकता है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज, फैंस हुए हैरान बोले- अब विजय…

ट्रेंडिंग वीडियो