तमन्ना भाटिया की फीस
तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में कामयाबी हासिल कर ली थी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है। उनकी प्रसिद्धी का ऐसा आलम है कि वो आज एक फिल्म के 8-10 करोड़ चार्ज करती हैं। यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच है सब ठीक, Amitabh Bachchan ने करवाई सुलह!
तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति
तमन्ना के पास करीब 120 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना देने वाली तमन्ना भाटिया एक एक्टर से बहुत डरती थीं। ये कोई और नहीं बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन हैं। दरअसल, तमन्ना ने अजय देवगन के साथ ही बॉलीवुड में वापसी की थी। फिल्म थी हिम्मतवाला जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था।इस एक्टर से डरती थीं तमन्ना भाटिया
जब तमन्ना भाटिया ने पहली बार अजय के साथ काम करने की खबर सुनी, तो वह बेहद उत्साहित हो गईं। मगर जब सेट पर उनकी पहली मुलाकात हुई, तो तमन्ना अजय देवगन के गंभीर व्यक्तित्व को देखकर घबरा गईं। तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन के साथ पहली बार बातचीत करने में उन्हें 1 महीना लग गया था। अब उनका डर खत्म हो गया है और वो अब खूब बातें करते हैं।तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप
तमन्ना इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। मगर उनसे पहले उनका नाम फेमस इंडियन क्रिकेटर से जुड़ चुका है। ये कोई और नहीं विराट कोहली हैं। कहा जाता है कि तमन्ना और विराट एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। मगर तमन्ना इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं, वो इस खबर को अफवाह बताती हैं, जबकि दोनों की एक साथ फोटो भी वायरल हुई थी। तब तमन्ना ने कहा था कि वो एक इवेंट की फोटो थी, जहां उनकी मुलाकात इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से हुई थी।