पापा सैफ संग गार्डन में मस्ती करने पहुंचे तैमूर, करीना को देख खिलखिला कर हंस पड़े छोटे नवाब
•Mar 18, 2018 / 03:18 pm•
Riya Jain
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैफ अली खान हाल में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने घर के बाहर वाले गार्डन में मस्ती करते स्पॅाट हुए।
तस्वीरों में तैमूर गार्डन में आकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस फैमिली आउटिंग पर करीना कपूर भी नजर आईं। लेकिन वह थोड़ी देर बाद किसी और काम की वजह से वहां से रवाना हो गईं।
करीना तैमूर को जाने से पहले पुचकारती दिखाई दीं।
तैमूर की फैन फॅालोइंग धीरे-धीरे और बढ़ती नजर आ रही है। आजकल वह कैमरा देखकर काफी खुश हो जाते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / पापा सैफ संग गार्डन में मस्ती करने पहुंचे तैमूर, करीना को देख खिलखिला कर हंस पड़े छोटे नवाब