शो के फेमस किरदार शैलेश लोढ़ा 14 साल से दर्शकों को खूब हंसा रहे थे। उनके शो को छोड़ कर जाने के बाद से ही हर कोई बहुत उदास है। शो में बहुत मेहनत के बाद भी शैलेश लोढ़ा वापस आने पर राजी नहीं हुए। ऐसे में मेकर्स ने शो को आगे बढ़ाने के लिए नए तारक मेहता की तलाश पूरी कर ली है। टीवी के जानें माने एक्टर सचिन श्रॉफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री कर रहे हैं।
यह बी पढ़ें- Bigg Boss 16: इस बार बिग बॉस के घर में नहीं होगी कोई पाबंदी, ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’ के साथ टीवी पर आएगा शो
यह बी पढ़ें- Bigg Boss 16: इस बार बिग बॉस के घर में नहीं होगी कोई पाबंदी, ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’ के साथ टीवी पर आएगा शो
शो को बंद करने का सुझाव दें फैंस- हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करेंगे। वही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ऑफिशियल पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस को नए तारक मेहता की झलक देखने को मिल रही है, लेकिन फैंस को यह नए तारक मेहता बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई कमेंट कर मेकर्स पर भड़ास निकाल रहा है और शो को बंद करने का सुझाव दे रहा है।
यूजर्स ने कमेंट कर दी धमकी- इस प्रोमो वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि, बंद करो तारक मेहता शो को और कितने नए कलाकार आएंगे। वही दूसरे ने लिखा, नए तारक मेहता आ गए हैं, लेकिन अब मजा नहीं आएगा। एक और ने लिखा, एक काम करो सबको बदल दो। एक ने लिखा, मतलब शो को बर्बाद करने में ही तुल गए हो। अब तो पुराना एपिसोड ही देखना पड़ता है।
नए एपिसोड को देखना एक साल पहले ही बंद कर दिया था। एक यूजर ने लिखा, पुराने मेहता साहब शैलेश लोढ़ा आपकी याद आती है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो धमकी देते हुए कमेंट किया कि कोई भी नया बंदा आ जाए, लेकिन जेठालाल रिप्लेस नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें