पापा की डांट सुनकर महज 5 साल की उम्र में घर से भाग गईं थीं Dia Mirza, पिता ने लिया था यह बड़ा फैसला
दरअसल, कृषि मंत्री ने अपने बयान में सवाल पूछते हुए कहा था कि ‘6 महीने में 200 लोगों भी नहीं मरेंगे क्या?’ इस बात को सुनने के बाद तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए पूछा कि ‘क्या इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है? जो आपके लिए खाना पैदा करते हैं उनकी कीमत कुछ भी नहीं है? अंत में तापसी कहती हैं कि उनकी मौत का मज़ाक बना रहे हैं।’
जंगल सफारी की सैर पर निकलीं Kangana Ranaut, हाथों में दूरबीन लिए एक्ट्रेस ने उठाया राइड का लुफ्त
वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि ‘यह बेहद ही अपमानजनक!’ यही नहीं ऋचा ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें वह कहती हैं कि ‘यदि हर कोई जेल चला जाएगा तो टैक्स कौन देगा?’ आपको बात दें तापसी और ऋचा सामजिक मुद्दों पर खुलकर बोलतीं और लिखती हैं। जब से किसान आंदोलन जारी हुआ है। दोनों सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखती हुईं नज़र आती हैं। आपको यह भी बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर भारतीय सेलेब्स ही नहीं बल्कि विदेशी सेलेब्स भी अपनी राय रख चुके हैं। जिसमें पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ), पोर्न स्टार मिया खलिफा ( Mia Khalifa ) और ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) जैसे नाम शामिल हैं।