दर्द और मसल्स की सूजन में आराम
उन्होंने बताया, ‘इसके साथ मैथी, हल्दी और अदरक भी है। गोलियों के बजाय हल्दी और अदरक इन्फ्लेमेशन से लड़ने में बहुत असरदार होते हैं। ये दर्द और मसल्स की सूजन में आराम देते हैं जो कि मेरी ट्रेनिंग की वजह से हुई है।
‘गन्ने का रस ट्राई नहीं किया’
इस पोस्ट पर प्रियांशु ने कमेंट में लिखा,’अरे, आपने जूहू बीच के बाहर मिलने वाला गन्ने का रस ट्राई नहीं किया। इसमें नीम्बू भी मिलाया जाता है। मेरा मानना है कि यह बहुत स्वाद और एक तरह से स्वास्थ्यवर्धक भी होता है।’ इस पर तापसी ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे गन्ना पसंद नहीं है। मैं केवल छोले बटूरे तलाश रही हूं।’
हेलमेट न पहनने की वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ा था
इससे पहले बुधवार को तापसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल चलाती दिख रही हैं। उन्होंने दावा किया यह फोटो तब ली गई है, जब कुछ देर पहले हेलमेट न पहनने की वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ा था। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,’हेलमेट नहीं पहनने की वजह से फाइन भरने से पहले की तस्वीर। हैशटैग बाइक लव, हैशटैग रश्मि रॉकेट, हैशटेग शूट थ्रिल्स।’
तापसी की तीन अपकमिंग फिल्में कतार में
तापसी आकर्ष खुराना के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा तापसी ‘शाबास मिट्ठू’ और ‘हसीन दिलरुबा’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली हैं।