बॉलीवुड

तापसी पन्नू ने BF से पहले मेंढक को किया किस! लव लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) से खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई हैं। साथ ही तापसी ने अपनी शादी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।

Mar 12, 2024 / 11:01 am

Riya Chaube

शादी की अफवाहों पर बोलीं तापसी पन्नू

Taapsee Pannu: हालिया अफवाहों ने तापसी पन्नू को सुर्खियों में ला दिया है। जिनके अकॉर्डिंग एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड माथियास बो (Mathias Boe) के साथ उनकी शादी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, तापसी इस महीने के ऐंड में शादी कर सकती हैं। ‘डंकी’ एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया कि वह सालों से एक ही व्यक्ति के साथ क्यों रहीं।


एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा ‘अपने राजकुमार तक पहुंचने से पहले मुझे कई मेंढकों को किस करना पड़ा। लेकिन आखिरकार जब मैं बड़ी हुई और जब मैंने काम करना शुरू किया, तो यह वही आदमी था और ऐसा इसलिए था क्योंकि वह एक आदमी था, वह लड़का नहीं था। और यह बहुत बड़ा अंतर है। मुझे पता था कि जब मैं उससे पहले अकेली थी, तो मुझे यकीन था कि केवल एक आदमी के साथ रहने पर ही मैं सुरक्षित महसूस करूंगी। मैं अपने आप को कम कीमत पर बेचना भी नहीं चाहती क्योंकि यह बहुत अधिक इमोशनल बॉन्ड है और इसका असर सिर्फ मुझ पर नहीं पड़ेगा, इसका असर मेरे परिवार पर पड़ेगा, इसका असर हर किसी पर पड़ेगा, इसका असर मेरे रोजमर्रा के काम पर पड़ेगा। मैं अपने और अपने काम और अपनी मानसिक स्थिति के साथ ऐसा नहीं करना चाहती। मैं जानती हूं कि मैं किसी लड़के के साथ नहीं बल्कि एक पुरुष के साथ रहना चाहती हूं।’


यह भी पढ़ें

14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, ‘मर्डर मुबारक’ के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



तापसी पन्नू ने इस महीने अपनी शादी की अफवाहों पर भी बात की और कहा, ‘किसी की जिंदगी में यह जबरदस्ती उकसाना सही नहीं है। जब आप अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर मुझे इसकी घोषणा करनी होगी, तो मैं यह करूंगी। यदि आप इसे रहने देंगे, तो मुझे इसके लिए सही समय मिलेगा, मैं खुद इसके बारे में बात करूंगी।’


Hindi News / Entertainment / Bollywood / तापसी पन्नू ने BF से पहले मेंढक को किया किस! लव लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.