1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी भाषा के बाद अमिताभ बच्चन पर भड़की तापसी पन्नू, कहा- बिग बी से ज्यादा सीन मैंने किए लेकिन…

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कही ये बड़ी बात फिल्म में ज्यादा सीन के बावजूद इसे बिग बी का नाम मिला बदला (Badla) फिल्म को लेकर तापसी ने जताई अपनी नाराजगी

2 min read
Google source verification
1549953553-at.jpeg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक के बाद एक मुद्दे उठाती हुई नजर आ रही हैं। नेपोटिज़्म, मेल एक्टर को ज्यादा फीस के बाद अब उनका फिल्म में काम को लेकर भी बयान सामने आया है। तापसी से पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस बात को लेकर बोल चुकी हैं कि उनकी फिल्म को मेल एक्टर की मूवी के नाम से ही जाना जाता है जो गलत है। अब तापसी ने अपनी फिल्म बदला (Badla) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि बदला में एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ज्यादा उनके सीन थे लेकिन फिल्म बिग बी की ही कहलाई।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा- फिल्म बदला में मेरे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ज्यादा सीन थे और उनसे ज्यादा मैंने काम किया। वो फिल्म के हीरो थे और मैं विलेन के रूप में थीं। लेकिन फिर भी फिल्म में हीरो से ज्यादा विरोधी को दिखाया गया। इस नाते मेरा नाम भी लिया जाना चाहिए था लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो कहा गया कि ये अमिताभ बच्चन की फिल्म है। तापसी ने आगे कहा- जब मैं अपनी आवाज उठाती हूं और कहती हूं कि मैंने बराबर या ज्यादा काम किया तब लोगों को पता चलता है और तब मेरा नाम लेना शुरू करते हैं क्योंकि ये पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है और उन्हें ये महसूस नहीं होता कि मैंने हकीकत में ज्यादा काम किया है। बदला को अमिताभ सर की फिल्म कहा गया जबकि सीन मेरे ज्यादा थे। फिल्म का श्रेय भी उन्हें ही जाएगा।

बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इससे पहले मेल एक्टर की ज्यादा फीस को लेकर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि मेल एक्टर की फीस का आधा भी फीमेल एक्टर को नहीं दिया जाता है जबकि हम भी उतना ही काम करते हैं। तापसी इससे पहले भी ऐसे कई तरह के सवाल उठा चुकी हैं। रिसेन्टली उन्होंने हिंदी बोलने के सवाल पर भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकों तमिल और तेलुगू भी आती है तो क्या उन्हें उस भाषा में बात करनी चाहिए। ट्विटर पर भी तापसी ने बेबाकी से जवाब दिया।