इंटरव्यू में तापसी ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं किसी से कुछ भी छिपाना नहीं चाहती। मुझे अपने जीवन में किसी का होना स्वीकार करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि लेकिन हां, उसी समय, मैं सिर्फ सुर्खियों बटोरने के लिए इस बारे में बात नहीं करूंगी। मैं नहीं चाहती कि मेरे काम को लेकर कोई समझौता किया जाए या एक एक्टर के रूप में मेरी इमेज को खराब किया जाए, मैंने कड़ी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि उनके परिवार को उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सब पता है।
फिल्मों की बात करें तापसी हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में दिखाई दी थीं। इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया। इससे पहले वह ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर संग नजर आईं थीं। उन्होंने फिल्म मिशन मंगल के लिए भी खूब तारीफें बटोरी थीं।