बॉलीवुड

Taapsee Pannu Photos: तापसी पन्नू के HD और HQ फोटोज़

तापसी पन्नू ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा वह सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हम आपके लिए लाए हैं Taapsee Pannu के HD और HQ Quality के Images और Photos

Apr 12, 2021 / 05:12 pm

Sunita Adhikari

Taapsee Panuu

नई दिल्ली। तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है। अपने दमदार अभिनय से वह सफलता के नई सीढ़ियां चढ़ रही हैं। पंजाबी फैमिली में जन्मी तापसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना चाहती थीं। ऐसे में बीटेक करने के बाद उन्होंने चैनल वी के रिएलिटी शो गेट गॉर्जियस के लिए ऑडिशन दिया। इसमें वह सिलेक्ट हो गईं। इसके बाद वह फुल टाइम मॉडल बनीं। एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहा तो शुरुआत में उन्हें साउथ की फिल्में मिली। उसके बाद तापसी ने डेविड धवन की फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन उन्हें असली सफलता फिल्म ‘पिंक’ से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
फिल्मों के अलावा तापसी को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। उनकी बेबाकी को भी लोग काफी पसंद करते हैं।

तापसी का बोल्ड लुक
तापसी ने अपने करियर की शुरुआत में काफी साउथ की फिल्मों में काम किया है। उनकी ये तस्वीरें उन्हीं फिल्मों में से हैं। साड़ी पहने तापसी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।
तापसी की सादगी दिल जीत लेगी

taapsee_pannu10.jpg
तापसी पन्नू की ये तस्वीर भी उनकी साउथ फिल्मों में से है। ब्लू कलर की साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनकी सादगी किसी का भी दिल जीत लेगी।
ये भी देखें: Ayesha Takia Photos: आयशा टाकिया के HD और HQ फोटोज़

तापसी का हॉट लुक

taapsee_pannu6.jpg
इस तस्वीर में तापसी ब्लैक एंड व्हाइट टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक हॉट लग रहा है।
तापसी का बोल्ड फोटोशूट

taapsee_pannu5.jpg
तापसी की ये फोटो उनके बोल्ड फोटोशूट की है। इसमें वह जबरदस्त अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं।

तापसी का स्टनिंग लुक

taapsee_pannu2.jpg
इस तस्वीर में तापसी पन्नू ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। उनका लुक काफी स्टनिंग लग रहा है।
ये भी देखेंं: Kareena Kapoor Khan Photos: करीना कपूर खान के HD और HQ फोटोज

तापसी का बिकिनी लुक

taapsee_pannu.jpg
तापसी पन्नू की ये तस्वीरें उनके वेकेशन की हैं। इसमें वह ब्लू कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। तापसी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
तापसी का ग्लैमरस अंदाज

taapsee_pannu7.jpg
तापसी पन्नू इस तस्वीर में वाइन एंड ब्लैक कलर की स्टाइलिश बिकिनी में नजर आ रही हैं। उनका लुक काफी हॉट लग रहा है।

तापसी का शानदार लुक
taapsee_pannu9.jpg
तापसी पन्नू की साउथ फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है। उनकी ये तस्वीर उन्हीं फिल्मों में से है। जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं।

तापसी का ग्लैमरस रूप
taapsee_pannu4.jpg
तापसी पन्नू की ये तस्वीर उनके फोटोशूट की है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थीष।

तापसी का बॉसी लुक

taapsee_pannu3.jpg
ब्लू कलर के सूट में नजर आ रहीं तापसी पन्नू का इसमें बॉसी लुक नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप कराया है।
तापसी अपनी अदा से करेंगी घायल

taapsee_pannu1.jpg
तापसी पन्नू इस तस्वीर में बैकलेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उनका लुक काफी स्टनिंग लग रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Taapsee Pannu Photos: तापसी पन्नू के HD और HQ फोटोज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.