scriptTaapsee Pannu ने दी चुनौती, अनुराग कश्यप यदि दोषी पाए गए तो तोड़ दूंगी सारे संबंध, एक्ट्रेस ने किया समर्थन | Taapsee Pannu challenged, if found guilty, Anurag Kashyap will break | Patrika News
बॉलीवुड

Taapsee Pannu ने दी चुनौती, अनुराग कश्यप यदि दोषी पाए गए तो तोड़ दूंगी सारे संबंध, एक्ट्रेस ने किया समर्थन

अनुराग कश्यप पर लगा यौन शोषण और गलत व्यवहार का आरोप
कंगना रानौत ने किया एक्ट्रेस पायल घोष का समर्थन

Sep 23, 2020 / 12:35 pm

Pratibha Tripathi

Taapsee Pannu challenged

Taapsee Pannu challenged

नई दिल्ली। एक्ट्रेस Taapsee Pannuअपने अभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। सोशल मीडिया पर वो हमेशा अपने बेबाक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में उनके द्वारा दिया गया एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए मजबूती से अपना पक्ष रखते नजर आ रही हैं।

अभी ही में एक्ट्रेस पायल घोष नें अनुराग कश्यप पर यौन शोषण और गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी जिसका समर्थन जहां कंगना रानौत ने किया था तो वहीं Taapsee Pannu ने इस की घोर निंदा की थी उन्होंने फिल्ममेकर का समर्थन करते हुए कहा ट्विटर पर अनुराग को ‘सबसे बड़ा नारीवादी’ बताया हैं।

तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अनुराग कश्यप का मैं समर्थन करती हूं। क्योंकि ब़ॉलीवुड में ,”अनुराग ही ऐसे इंसान है जो महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं, इसलिए उनकी क्रू टीम में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर है, अगर किसी को लगता है कि उन्होंने किसा का शोषण किया गया है, तो उसकी जांच शुरू करने दें, सच्चाई सामने आने दें।”

दोषी पाए गए तो सारे संबंध खत्म

तापसी ने यह तक कह दिया है कि, “यदि जांच के दौरान अनुराग दोषी पाए जाते हैं, तो मैं उनके साथ रिश्ता तोड़ने वाली पहली शख्स मैं रहूंगी। लेकिन यदि जांच अधूरी रहेगी,तो मी टू आंदोलन की पवित्रता कैसे बनी रह सकती है? दमन के सालों बाद हमारे पास एक नई आई है जिससे हर पीड़ित इसांन को लाभ मिलता है।

अनुराग के साथ दो फिल्मों में काम

बता दे कि तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप की दों फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ में काम किया था। जिसमें से मनमर्जियां को अनुराग ने डायरेक्ट किया था जबकि ‘सांड की आंख’ को प्रोड्यूस किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Taapsee Pannu ने दी चुनौती, अनुराग कश्यप यदि दोषी पाए गए तो तोड़ दूंगी सारे संबंध, एक्ट्रेस ने किया समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो