टीजर की शुरुआत में वीर सावरकर कहते हैं कि महात्मा गांधी गलत नहीं थे, लेकिन भारत को 35 साल पहले आजादी मिल सकती थी अगर उन्होंने अपनी अहिंसा की विचारधारा का पालन नहीं किया होता। टीजर के दौरान निर्माताओं का दावा है कि सावरकर ने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस को प्रेरित किया।
वहीं टीजर के आखिरी में फिल्म खुद सवाल पूछती है कि ‘किसने इनकी कहानी की हत्या की?’ जाहिर है कि इस फिल्म में वीर सावरकर के जीवन के अनछुए पहलुओं के जानने का मौका मिलेगा। वहीं रणदीप हुड्डा सावरकर के रोल में बखूबी जंच रहे हैं। हालांकि इसके पीछे उनकी काफी कड़ी मेहनत है। एक्टर ने कड़ी डाइट के जरिए चार महीने में अपना 26 किलो वजन घटाया था।
यह भी पढ़े – परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान के इस शहर में लेंगे सात-फेरे, वेन्यू फाइनल करने पहुंची एक्ट्रेस बता दें कि ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ का टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के लुक की चर्चा होने लगी। कई लोग एक्टर के लुक और उनके इम्पैक्ट को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘यह आदमी स्टारडम का हकदार है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हम इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाएंगे। धन्यवाद, रणदीप भाई हर भारतीय को वास्तविक कहानी देने के लिए।’ एक अन्य ने कहा, ‘आखिरकार कुछ कंटेंट जो अब तक इंडस्ट्री में दिखाए गए नैरेटिव से अलग है।’