Sacnilk के अपने ट्रेड के अनुसार फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने पहले दिन उतनी कमाई नहीं कि जितनी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग पर महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन ही अपने नाम किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म वीकेंड पर शानदार कमाई कर सकती है। हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शैतान का जादू छाया हुआ है और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की सीधे टक्कर अजय देवगन की हॉरर फिल्म से हो रही है।
यह भी पढ़ें
Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?
ये फिल्म रणदीप हुड्डा की पहली डायरेक्शन वाली फिल्म है। इससे एक्टर को काफी आस थी जो शायद पहले दिन पूरी नहीं पो सकी। अब वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।