वहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का लॉकडाउन पर ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। सोनाक्षी के ट्वीट में #ChupChaapGharPeBaitho ये काफी ट्रेंड कर रहा है। सोनाक्षी ने अपनी गुस्से वाली फोटो पोस्ट कर लिखा- गलती से भी बाहर मत दिखना, मैं अपनी खिड़की से सिर्फ लिमिटेड लोगों को ही देख सकती हूं। घर पर रहे सुरक्षित रहे।
डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने 21 दिनों के लॉकडाउन पर लोगों को अफवाह नहीं फैलाने के सलाह दी। उन्होंने कहा- हमे सरकार की मदद के लिए सुनना बंद कर देना चाहिए। इस मुश्किल वक्त में सभी के एक जुट होने की आवश्यकता है। महेश भट्ट के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि वो 21 दिन के लॉकडाउन को जरूर फॉलो करेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी 21 दिन के लॉकडाउन पर ट्वीट कर लिखा- जिंदगी बचाने के लिए 21 दिन कुछ भी नही हैं। सब लोग साथ मिलकर ऐसा करें। आशा है कि इस लॉकडाउन के अंत तक हमारे पास जरूर एक रिजन होगा सेलिब्रेट करने का। लोग का तापसी के इस ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं।