जैसे ही एक्ट्रेस अपनी बात रखती हैं वो भी मैदान में उतर आते हैं और उनको जमकर फटकार लगाते हैं. इसी बीच आप सभी को मालूम तो होगा ही कि बनारस के ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है, जिसको लेकर माहौल काफी गर्म बना हुआ है, जिसको लेकर न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भी कहां पीछे हटने वाली थी उन्होंने भी इस पर एक्टर ट्वीट कर ट्रोलर्स को इनवाइट कर लिया. हाल में स्वरा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर आग वाले इमोजी साझा किए हैं. इस रीट्वीट वाले ट्वीट में एक पोस्टर लगा है.
यह भी पढ़ें
क्रिकेट की पिच के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे Shikhar Dhawan, ये हो सकती है डेब्यू फिल्म
पोस्ट में ‘मुगल-ए-आजम’ का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें सलीम के गोद में अनारकली लेटी नजर आ रही हैं और वो गुलाब के फूल से उनका चेहरा सेहलाते नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘उठो अनारकली तम्हारे नीचे भी एक मंदिर है’. इस ट्वीट को स्वार ने रीट्वीट किया है, जिसके बाद यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स उनको कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि ‘आपको इतनी मिर्ची क्यों लग रही हैं?’, तो कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि ‘ऐसे ट्वीट करके क्या साबित करना चाहती हो?’ कुछ यूजर्न से तो यहां तक कह दिया कि ‘चोरी-छूपे धर्म तो नहीं बदल लिया, जो सनातन धर्म से नफरत हो गई है’. साथ ही एक यूजर ने लिखा कि ‘मेडम पूजा-पाठ सब छोड दो, ये नौटंकी भी किस लिए…?? ‘. एक यूजर ने उनको चिढ़ाते हुए लिखा कि ‘चिंता मत करो अब तो 2029 में भी मोदी जी ही आयेंगे’. इसके अलावा भी कई तह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो एक्ट्रेस को इस ट्वीट के लिए काफी वाहवाही भी दे रहे हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के काम के बारे में बात करें तो, वो निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की एक फिल्म में नजर आने वाली थी, जिससे उनको बाहर को रास्ता दिखा दिया गया है.