एक्ट्रेंस ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘उनको ना पसंद करने के लिए आपके पास कई मुद्दे हैं, लेकिन आपकी पंसद नापसंद का मतबल ये नहीं है कि वह शख्स कातिल है’। इतना ही नहीं स्वरा ने बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार को लेकर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के ट्रेंड से एक डर का माहौल बना दिया गया है’।
Rana Daggubati ने अपने फैन के साथ कर दिया कुछ ऐसा
साथ ही एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि ‘कुछ लोगों को ऐसा लगने लगा है कि फिल्म इंडस्ट्री समाज से जुड़ना नहीं चाहती’। वहीं अगर स्वरा की इस फिल्म के बारे में बात करें तो, फिल्म की कहानी चार मिडिल क्लास घर की महिलाओं पर आधारित है, जो घर परिवार से अलग भी अपने कुछ सुकून भरे पलों को जीना चाहती हैं।
जिसके लिए ये चारों दोस्त गोवा पहुंच जाती हैं और अपनी जिंदगी के कुछ खास पलों को खुलकर जीती है। वहां उनके साथ क्या-क्या होता है ये फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में स्वरा के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर की ये फिल्म ‘जहां चार यार’ 16 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्कत दे चुकी है।