एक्टिंग के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रही है स्वरा
2009 में ‘माधोलाल कीप वाकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्वरा ने अलग-अलग तरह की बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। स्वरा भास्कर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और पिछले कई सालों से अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। स्वरा भास्कर ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘तुन वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई है। इनमें से ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है। एक्टिंग के अलावा स्वरा भास्कर फिल्म प्रोड्यूस भी करती हैं।
एक फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज करती हैं स्वरा
स्वरा एक्टिंग के साथ-साथ कमाई में भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं। स्वरा का कमाई का जरिया फिल्मों की फीस के अलावा विज्ञापन है. स्वरा कई लोकप्रिय विज्ञापन जैसे तनिष्क, फॉर्च्यून ऑयल, स्प्राइट, आयोडेक्स आदि का हिस्सा रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बतौर लीड रोल स्वरा भास्कर एक फिल्म के लिए तगड़ी रकम चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा एक फिल्म के पांच करोड़ चार्ज करती हैं।
इतनी करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं स्वरा
बात करें, स्वरा के संपत्ति कि तो वह आज के समय में करोड़ो की संपत्ति की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वरा भास्कर की नेट वर्थ 5.4 मिलियन डॉलर है, यानी 44 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। दिल्ली की रहने वाली स्वरा भास्कर का आज मुंबई में खुद का घर है। स्वरा मुंबई के एक 3 बीएचके फ्लैट में रहती हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी कार भी है।
यह भी पढ़ें