वीडियो में स्वरा भास्कर कह रही हैं कि ‘मेरी मां एक पंडित के पास गई वो उनसे बोला कि मेरा साढ़ेसाती चल रहा है, तो मेरे दिमाग में एक सवाल आया कि क्या ये बचपन से चल रहा है?’. स्वरा भास्कर के इस वीडियो को काफी संख्या में लोग चुके हैं. हालांकि, स्वरा ने वीडियो को साझा करते हुए अपना रिप्लाई आप्शन बंद कर रखा है, लेकिन ट्रोलर्स भी कहां हार मानने वाले हैं वो भी एक्ट्रेस के इस ट्वीट को रिट्वीट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखता है ‘तुम पर कभी साढ़ेसाती नहीं लगेगी, चिंता मत करो. हिन्दू धर्म से तुम्हारा कोई लेना देना है ही नहीं’.
वहीं एक और यूजर ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘गलती अम्मी की है कि वो पंडित के पास गई ही क्यों? किसी मौलवी के पास जाना था’. वहीं और एक यूजर ने लिखा कि ‘बचपन से नहीं. 2014 से जब से राहु वक्र दृष्टि से देख रहा है’. बता दें कि स्वरा भास्कर ने लगातार ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) की गिरफ्तारी के विरोध करते हुए उसके समर्थन में ट्वीट कर रही हैं. इसके अलावा पीछे दिनों उन्होनें ‘काली’ कॉन्ट्रोवर्सी पर भी अपनी बात रखते हैं पोस्टर में दिखाई गई मां काली की फोटो को ठीक बताया था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें
सुपरस्टार Chiranjeevi की ये बात सुन रो पड़े Aamir Khan, वीडियो हो रहा वायरल
वहीं एक और यूजर ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘गलती अम्मी की है कि वो पंडित के पास गई ही क्यों? किसी मौलवी के पास जाना था’. वहीं और एक यूजर ने लिखा कि ‘बचपन से नहीं. 2014 से जब से राहु वक्र दृष्टि से देख रहा है’. बता दें कि स्वरा भास्कर ने लगातार ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) की गिरफ्तारी के विरोध करते हुए उसके समर्थन में ट्वीट कर रही हैं. इसके अलावा पीछे दिनों उन्होनें ‘काली’ कॉन्ट्रोवर्सी पर भी अपनी बात रखते हैं पोस्टर में दिखाई गई मां काली की फोटो को ठीक बताया था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें