शनिवार को सोशल मीडिया पर स्वरा के इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। उन्होंने हैशटैग आंटी से ट्रोल किया। स्वरा के साथ कला-साहित्य जगत के अन्य सेलेब्स भी ट्रोल किए गए। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि स्वरा को इस तरह से ट्रोल किया गया। पहले भी कई मौकों पर ट्रोर्ल्स उन्हें ‘आंटी’ हैशटेग देते रहे हैं।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू से ही मुखर रही हैं। लगातार सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट और रिएक्शन इस कानून के विरोध में रहे हैं। हाल ही में वह कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों का हिस्सा भी बनीं।