तापसी पन्नू की थप्पड़ का ट्रेलर देख, महिला ने कहा-पति के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मारपीट की F.I.R
दरअसल, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को इंदौर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई रैली में बुलाया गया था। इस रैली में स्वरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां अदनान सामी को भी आड़े हाथ लिया। स्वरा ने कहा देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है। सरकार ने इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया।शहर में आयोजित ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ रैली में स्वरा ने पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी के पद्मश्री देने पर एतराज जताते हुए कहा कि ‘आप हमें गालियां दो, हम पर लाठियां चलाओ, हमें चप्पल मारो, हम पर आंसू गैस के गोले छोड़ो और पाकिस्तानी को पद्मश्री दे दो।उन्होंने आगे कहा- सरकार का इतने से मन नहीं भरता तो हमें हमें टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्य, एंटीनेशनल और पता नहीं क्या-क्या बकवास बताते रहते हैं।’
4 एयरलाइंस में बैन होने के बाद कुणाल कामरा ने शेयर किया ‘एयरपोर्ट लुक’, पहुंचे एयरपोर्ट
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए स्वरा ने कहा- सरकार के दिमाग में घुसपैठिये घुस गये हैं। यही वजह है कि रकार को पाकिस्तान से एकतरफा प्यार हो गया है इन्हें हर जगह पाकिस्तानी दिखायी पड़ रहे हैं। मेरी नानी जितनी बार हनुमान चालीसा नहीं पढ़ती थीं, उससे ज्यादा तो यह सरकार पाकिस्तान का नाम जपती रहती है।’