एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट (Swara Bhaskar Tweet) करते हुए लिखा, “बेहद दुखद, पीड़ित परिवार वालों के लिए संवेदना और इस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना। इस हादसे में चमत्कारी तौर बचे लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं और कराची और लाहौर में अपने दोस्तों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।” लेकिन उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सच में दुःख की बात है, पर तुम्हारे दुःख को समझ सकते हैं हम। सबसे ज्यादा होगा, अपनों को ज्यादा दुःख होता ही है। संभालो खुद को। खुदा तुम्हें इस दुःख से ऊबरने की हिम्मत दे। पाकिस्तान से तुम्हारा प्यार बेपनाह है। हम समझ सकते हैं की किस ट्रॉमा से गुजर रही होगी तुम।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यही शब्द यदी पश्चिम बंगाल उड़ीसा तूफान की चपेट में आए लोगों के लिए होते क्या बात थी अफसोस है मुझे आप के पाकिस्तान प्रेम पर।’
स्वरा के अलावा जावेद अख्तर ने भी ट्वीट पर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “#PakistanPlaneCrash में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। कभी-कभी लगता है कि आपदाएं एक कलस्टर रूप में आती हैं। बहुत दुख की बात है।”
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स ने उन्हें भी जमकर लताड़ा। एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में जो विमान दुर्घटना हुई वो दुखद है परंतु कभी अपने देश के लिए भी चिंता व्यक्त कर लिया कीजिए महोदय – रोज़ी रोटी तो इसी देश में कमा रहे हैं ना आप।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “हिंदुस्तान में निर्दोष साधुओं के हत्या, पाकिस्तान में हिन्दू-सिख- ईसाई पर अत्याचार और निर्मम हत्या होता तो जावेद जी खामोश हो जाते हैं। दोहरी मानसिकता दर्शाता है।”