बॉलीवुड

सुष्मिता सेन ने Rohman Shawl के बर्थडे पर किया विश, लिखा प्यारभरा नोट

सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen ) ने रोहमन शॉल ( Rohman Shawl ) को किया बर्थडे विश
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
रोहमन का हाल ही पहला म्यूजिक वीडियो लॉन्च

Jan 04, 2021 / 07:54 pm

पवन राणा

सुष्मिता सेन ने Rohman Shawl के बर्थडे पर किया विश, लिखा प्यारभरा नोट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen ) ने अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ( Rohman Shawl ) को उनके जन्मदिन पर प्यार भरी बधाई दी है। इस बर्थडे विश में सुष्मिता ने अपनी बेटियों की तरफ से भी मुबारकबाद दी है। रोहमन ने अपना 29वां जन्मदिन 4 जनवरी को मनाया। इससे पहले 19 नवंबर को सुष्मिता ने अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

अंकिता लोखंडे ने 30 लाख फॉलोअर्स बनने की मनाई खुशी, ट्रोल्स बोले-सुशांत सिंह की वजह से…

‘हैप्पी बर्थडे मेरे बाबू…’
सुष्मिता ने अपनी बर्थडे विश पोस्ट में लिखा,’हैप्पी बर्थडे मेरे बाबू… रोहमन शॉल, रूह से रूह तक, जो कुछ भी आपके सुंदर दिल की इच्छा हो वह सब पूरी हो…आपको जानना आपको प्यार करना है। आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा यहां। बर्थडे बॉय हम आपको प्यार करते हैं। अलीशाह, रेनी और मेरी तरफ से हग।’

नए साल में पहली बार आउटिंग पर नजर आईं Nora Fatehi, देखें फोटोज

सुष्मिता को शायरी के साथ किया था बर्थडे विश
सुष्मिता सेन के बर्थडे पर रोहमन ने भी इसी तरह प्यार भरा विश किया था। सोशल मीडिया पर सुषिमता को किस करते हुए की फोटो शेयर कर रोहमन ने लिखा था,’कुछ ना कुछ तो अधूरा सा रह जाएगा, कुछ कहूं तो भी पूरा ना हो पाएगा!! तू बेमिसाल है, ये दुनिया ने माना है!! तू क्या कमाल है, ये मैने तेरे पास आके जाना है! हैप्पी बर्थडे मेरे बाबूश…।’ इसके जवाब में सुष्मिता ने लिखा था,’ उफ!!! मेरे बाबू श… शायर!!! मैं तुम्हे बहुत प्यार करती हूं!!! तुम हर दिन को त्योहार बना देते हो। तुम्हारी बर्थडे गर्ल!

पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
बता दें कि हाल ही रोहमन का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। ‘मौला’ टाइटल के इस वीडियो में उनके अपोजिट एरिका फर्नांडिस हैं। इस वीडियो के लॉन्च पर रोहमन ने अपनी पोस्ट में लिखा,’ये मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है। मैं पपोन के संगीत का बड़ा प्रशंसक हूं। प्यार के अलग-अलग स्टेज का इस वीडियो में अच्छे से वर्णन किया गया है।’ साथ ही रोहमन ने सुष्मिता को धन्यवाद देते हुए लिखा,’सुष्मिता मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े होने के लिए जितना धन्यवाद दूं उतना कम है। मुझे कैमरे के सामने अपने आप को प्रजेंट करना सीखाने के लिए भी धन्यवाद। रोमांटिक सॉन्ग करने की इजाजत देने क लिए मेरे दो प्यारे शैतान अलीशा और रेनी को भी शुक्रिया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुष्मिता सेन ने Rohman Shawl के बर्थडे पर किया विश, लिखा प्यारभरा नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.