ये वाकया उस वक़्त का है जकब सुष्मिता, रोहमन, रिने और एलिशा इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे। उस दौरान फैन्स सुस से सवाल कर रहे थे और सुष्मिता धड़ल्ले से जवाब दे रहीं थीं, सवाल-जवाब के क्रम में एक फैन ने सुष्मिता से सीधे पूछा कि वह रोहमन के कब तक शादी कर रही हैं? इस सवाल से सभी कुछ पल के लिए रुके पर सुष्मिता ने हंसते हुए सवाल रोहमन की तरफ बढ़ा दिया।
सुष्मिता ने बड़ी सहजता से सवाल पर रिएक्ट करते हुए रोहमन की तरफ देख कर कहा, “ये सवाल तुम्हारे लिए है.” इसके बाद जवाब रोहमन को देना था, रोहमन ने सुष्मिता की ओर देखकर कहा कि “जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं”। इस दौरान जो भी इनकी लाइव डिस्कशन देख रहा था इनका मुरीद हो गया। लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता ने लाइव होते ही एक दिलचस्प किस्सा सुनाई जो सबको पसंद आया था।