सुष्मिता सेन ने अभी हाल ही मे एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होनें अपनी खतरनाक बीमारी का वीडियो भी शेयर करते हुए बताया है कि चार साल पहले वो एडिसन नाम की बीमारी से ग्रस्त थीं। और इस बीमारी छुटकारा पाने के लिए उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नानचक वर्कआउट सेशन का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
नानचक एक मार्शल आर्ट का हथियार है, जिसका पारंपरिक इस्तेमाल ओकिनावान स्टाइल में होता है। इसमें दो स्टिक होती है, जो एक छोटी चेन या रस्सी के जरिए
एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं। सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें इम्युन से संबंधित एडिसन रोग हुआ था।
सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘ इस खतरनाक बीमारी के होने से शरीर का इम्यून सिस्टम भी खराब हो जाता है।जिससे मुझे ऐसा लगने लगा था कि जैसे मेरे अंदर कोई लड़ाई नहीं बची थी… एक थका हुआ शरीर जोकि बहुत अधिक निराशा और आक्रामकता से भरा था। मेरी आंखों के नीचे काले दाग पड़ गए थे। मैं आपको बता नहीं सकती कि इन अंधेरों से भरे वक्त में स्टेरॉयड कॉर्टिसोल और इसके अनगिनत दुष्प्रभावों को मैंने 4 साल तक कैसे बर्दाश्त किया है। तभी इस बीमारी से लड़ने के लिए मैने अपने से हिमत जुटाई और नानचक के साथ मेडिशन करना शुरू किया।’