बॉलीवुड

Rhea Chakraborty के साथ उसके भाई शोविक का भी खर्च उठाते थे सुशांत, एकाउंट डिटेल्स से हुआ खुलासा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीने से ज्यादा हो गया है
Sushant Singh Rajput मौत मामले में पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

Aug 06, 2020 / 05:10 pm

Pratibha Tripathi

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) खुदकुशी मामले में हरदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में सुशांत (Sushant Singh Girlfriend Rhea Chakraborty )की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर पैसों के हेरफेर के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफ.आइ.आर. दर्ज कराई है, हालांकि रिया ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput’s bank account statements) के अकाउंट के ट्रांजैक्शन की डिटेल सामने आई है, इस डिटेल के सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि रिया चक्रवर्ती की मुश्किल अब बढ़ने वाली हैं।

अगर रिया पर किए गए खर्च की बात करें तो एक बार यह माना जा सकता है, क्योंकि रिया कथित रूप से सुशांत की गर्लफ्रेंड थी। लेकिन चौंकाने वाली बात जो सामने आई वह यह है कि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के अकाउंट में और शोविक के कई जायज नाजायज खर्चों के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh’s bank account details) के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया गया था, जिसकी पूरी डिटेल अब सामने आगई है।

सुशांत के अकाउंट्स से शोविक पर हुए खर्चों की फेहरिश्त-

सुशांत के परिजनों ने पैसों के बड़े हेरफेर को मुद्दा बनाते हुए रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के अकाउंट से 17 करोड में से ₹15 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन किए जाने का आरोप लगाते हुए सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है।

बीते दिनों मीडिया में सुशान्त( Sushant Singh Rajput’s bank account statements) के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर का बयान आया था, जिसमें सीए ने दावा किया था कि एक्टर सुशांत के किसी भी अकाउंट से रिया या उनके किसी भी परिजन में खाते में एक लाख की भी रकर नहीं भेजी गई है। लेकिन अब सुशान्त के अकाउंट की जो डिटेल आई है उससे तो सुशान्त के सीए पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rhea Chakraborty के साथ उसके भाई शोविक का भी खर्च उठाते थे सुशांत, एकाउंट डिटेल्स से हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.