अगर रिया पर किए गए खर्च की बात करें तो एक बार यह माना जा सकता है, क्योंकि रिया कथित रूप से सुशांत की गर्लफ्रेंड थी। लेकिन चौंकाने वाली बात जो सामने आई वह यह है कि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के अकाउंट में और शोविक के कई जायज नाजायज खर्चों के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh’s bank account details) के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया गया था, जिसकी पूरी डिटेल अब सामने आगई है।
सुशांत के अकाउंट्स से शोविक पर हुए खर्चों की फेहरिश्त-
सुशांत के परिजनों ने पैसों के बड़े हेरफेर को मुद्दा बनाते हुए रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के अकाउंट से 17 करोड में से ₹15 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन किए जाने का आरोप लगाते हुए सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है।
बीते दिनों मीडिया में सुशान्त( Sushant Singh Rajput’s bank account statements) के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर का बयान आया था, जिसमें सीए ने दावा किया था कि एक्टर सुशांत के किसी भी अकाउंट से रिया या उनके किसी भी परिजन में खाते में एक लाख की भी रकर नहीं भेजी गई है। लेकिन अब सुशान्त के अकाउंट की जो डिटेल आई है उससे तो सुशान्त के सीए पर भी सवाल उठने लगे हैं।