रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट के बैंक डिटेल खगाली है जिसमें ये सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती पिछले 11 महीने से उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रही (Rhea Chakraborty was using Sushant debit credit card) थीं। रिया उनके कार्ड से ही शॉपिंग किया करती थीं। यहां तक कि वो कहीं घूमने भी जाती थीं तो सुशांत के कार्ड का इस्तेमाल ही करती (Rhea used Sushant cards for her expenses) थीं।
पिछले साल जब रिया यूरोप टूर पर गई थी तो भी उन्होंने सुशांत के पैसे ही खर्च किए (Rhea Chakraborty spend money of Sushant in Europe tour) थे। इन सभी बातों से साफ हो जाता है कि सुशांत कहीं ना कहीं रिया का खर्चा भी उठा रहे थे।
खबरों की मानें तो सुशांत के कार्ड ज्यादातर रिया चक्रवर्ती के पास ही (Rhea Chakraborty kept Sushant cards all time) रहते थे। यहां तक कि रिया उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल भी जानती थी। यानी कि उनको कार्ड्स के पिन कोड और पासवर्ड (Rhea Chakraborty has password and pincode of cards) की जानकारी भी थी।
जांच में ये भी सामने आया है कि कई दिनों तक ये कार्ड रिया के पास ही रहा करते थे और वो जब भी बाहर जाती थीं तो अपने खर्चो के लिए सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करती थीं। आखिर ऐसा क्यों था कि रिया सुशांत के पैसे ही खर्च कर रही थीं इस बात का खुलासा पुलिस पूछताछ में (Police will interrogate Rhea Chakraborty) हो सकता है। खबर थी कि पुलिस एक बार फिर से सुशांत की बहन, नौकर और रिया चक्रवर्ती से सवाल-जवाब करेगी।