बता दे कि यह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput’s company )और रिया चक्रवर्ती ने मिलकर एक ज्वाइंट कम्पनी तैयार की थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत इसके अकेले निवेशक थे। और रिया चक्रवर्ती के साथ उसक भाई इस कम्पनियों के बोर्ड डायरेक्टर में हैं। उस कम्पनी से क्वान टैलेंट एजेन्सी (Kwan Talent Agency) को ढाई लाख रुपए दिए गए है।
इस एजेंसी को दी गई ढाई लाख की रकम
आपको बता दें कि यह वही एजेंसी है जो पहले सुशांत का काम देखती थी। लेकिन इस कपंनी से सुशांत ने हाई परसेंटेज नहीं देने के कारण अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया था, और इस कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट टूट जाने के बाद भी सुशांत की कंपनी के अकाउंट से इस टैलेंट एजेंसी को ढाई लाख की रकम दी गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रिया अपने पर्सनल काम के लिए भी सुशांत की कंपनी के अकाउंट से पेमेंट कर रहीं थीं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर ऐसे और भी कई आरोप लगाए है जो पुलिस के लिए कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। अब पुलिस नए तरीके से स केश की जांच कर रही है।