वहीं कृति सेनन की तरफ से अभी तक सुशांत की मौत पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया। ऐसे में कृति की बहन नूपुर सेनन ने एक ओपन लेटर के जरिए उनके परिवार वालों को ट्रोल करने वालों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
नूपुर ने लिखा, “अचानक कल से लोग सोशल मीडिया पर डिप्रेशन को लेकर बात कर रहे हैं। और फिर हमारे पास ऐसे भी लोग हैं जो उन लोगों को मानसिक तनाव दे रहे हैं, जो पहले ही शॉक्ड और दुखी हैं। वे लोग ट्वीट, मैसेज और कमेंट्स के जरिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करने पर हमें ताना मार रहे हैं। नूपुर ने आगे लिखा, आप निर्दयी हो…एक पोस्ट नहीं डाला तुम लोग ने एक रिएक्शन नहीं दिया कितने पत्थर दिल हो, इस तरह के मैसेज हमें लगातार मिल रहे हैं। नूपूर ने आगे कहा, आपकी परमिशन हो तो हम सुकून से रो सकते हैं? प्लीज?”