कन्नड़ फिल्म ‘KGF’ पब्लिक रिव्यु – Patrika Bollywood
सुशांत का ये वीडियो शो झलक दिखला जा सीजन 4 (Jhalak Dikhlaa Jaa) का है जिसमें वो अपनी मां के लिए एक गाने पर परफॉर्म करते हैं। उसके बाद वो अपनी मां को यादकर रोने लगते हैं। तभी उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे उन्हें जाकर जोर से गले लगा लेती हैं। वो सुशांत को दुखी देखकर संभालने पहुंच जाती हैं। सुशांत ने उस दौरान बताया था कि मैंने अपनी मां को मात्र 16 साल की उम्र में खो (Sushant lost his mother at 16) दिया था। वो कहती थी कि एक दिन मैं कुछ बड़ा करूंगा। आज जब मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं तब वो यहां नहीं हैं। वो मेरी छोटी से छोटी खुशियों में खुश हो जाया करती थीं। इस दौरान सुशांत के आसूं रुक नहीं रहे थे, शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी बेहद भावुक हो जाती हैं। वो कहती हैं कि उनकी मां जहां भी होंगी वो ये सब देखकर बहुत खुश होती होंगी।
पति के पीटने की खबरों पर भारती सिंह ने इंटरव्यू में किया खुलासा – Bharti Singh with husband Harsh
वीडियो में सुशांत और अंकिता का प्यार (Ankita Sushant love) भी खूब नजर आ रहा है। दोनों एक दूसरे से शादी भी करने वाले थे लेकिन किसी कारण उनका ब्रेकअप हो गया। अंकिता को जब सुशांत के निधन की खबर पता चली तो उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। वो लगातार रो रही हैं।