रूपा गांगुली ने एक ट्वीट किया- पुलिस इसे आत्महत्या कैसे कह सकती है जब कोई सुसाइड नोट (Roopa Ganguly on Sushant suicide) नहीं मिला? उन्होंने ऐसे कई ट्वीट किए हैं जो सुशांत की मौत पर सवाल उठा रहे हैं। एक ट्वीट कर रूपा ने लिखा- डिप्रेशन की तरफ इशारा करना ऐसा लगता है कि रियल प्रोब्लम से ध्यान भटकाया जा रहा है जिसकी वजह से सुशांत की मौत हुई। क्या हमें इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए या फिर बस सुसाइड बताकर इसे गायब करना है?
रूपा ने आगे कहा कि एक चीज जो मैं समझ नहीं सकती कि इतने बुद्धिमान इंसान ने ऐसा कदम क्यों उठाया। कुछ चीजें या तो जोड़ी नहीं जा रही हैं या फिर हमें क्लीयर बताई नहीं की जा रही हैं।
बता दें कि सिर्फ रूपा ही नहीं बल्कि इससे पहले सोन निगम (Sonu Nigam), सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे लोग भी सुशांत की सुसाइड पर आशंका जता चुके हैं। कई सेलेब्स उनकी मौत पर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। गौरतलब हो कि सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे जिसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही वो 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे इस बात की जानकारी भी पुलिस ने दी थी।