अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Ankita relationship) लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे। दोनों के अलग (Sushant Ankita breakup) होने के बाद अंकिता डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया और वापसी की। सुशांत की मौत से कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी (Ankita Instagram story) लगाई थी जो पर्सनल लाइफ को लेकर इशारा कर रहा है। अंकिता ने जो पोस्ट किया था उसमें लिखा था- भगवान लोगों को आपकी जिंदगी से इसलिए हटा देते हैं क्योंकि उन्होंने वो बातचीत सुनी होती है जो आपने नहीं सुनी।
अंकिता ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट (Ankita deleted Instagram story) भी कर दिया। लेकिन फैंस की पैनी नजर ने इस पोस्ट को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट सुशांत को लेकर किया था। इंस्टाग्राम पर उनके रिसेंट पोस्ट पर ही यूजर्स ने कमेंट (Social media users on Ankita Lokhande) करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- तुम्हारी वजह से हमने सुशांत को खो दिया। वहीं कई यूजर्स स्टोरी रिमूव करने पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि कुछ अंकिता के सपोर्ट में भी नजर आए। उनका कहना है कि किसी को दोष देने के बजाए थोड़ा संवेदनशील बनिए । ये हर किसी के लिए मुश्किल समय है।
बता दें कि इससे पहले सुशांत की सुसाइड की खबर को लेकर एक चैनल ने जब अंकिता से उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की थी तो वो शॉक्ड (Ankita reaction on Sushant death) रह गई थीं। अंकिता ने सुशांत की मौत की खबर सुनते ही जोर से क्या कहकर चीखा था और फिर फोन रख दिया था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कितना गहरा सदमा लगा हो।