scriptVideo: सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा! बहन ने किया डरावना खुलासा | Patrika News
बॉलीवुड

Video: सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा! बहन ने किया डरावना खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता अपने भाई के सबसे करीब थीं। भाई के निधन के बाद भी वह उन्हें भुला नहीं पाईं हैं। हाल ही में श्वेता ने एक पॉडकास्ट में दावा किया है कि वो आज भी अपने भाई को सुन और महसूस कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें श्वेता अपने भाई के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं। श्वेता ने बताया कि, सुशांत के निधन के बाद एक बार मेरे एयरपॉड्स खो गए थे। मैं हर जगह खोजती रही। भाई मेरे कानों में बोला, मतलब मुझे एकदम महसूस हुआ कि जैसे वह कह रहा है, बिल्कुल उसी आवाज में मैंने फील किया। वह बोला, ‘तुम्हारा इयरपॉड तुम्हारे पर्दे के पीछे है। जाओ वहां पर मिल जाएगा। विंडो शील्ड पर।’ तो मैंने बोला अच्छा। मैं गई और देखा तो वहीं पर रखा हुआ था।

Feb 22, 2024 / 12:35 pm

Swati Tiwari

11 months ago

Hindi News / Videos / Entertainment / Bollywood / Video: सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा! बहन ने किया डरावना खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.