दरअसल, श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बच्चों को भगवत गीता का ज्ञान दे रही हूं, जब भी कोई बड़ा दर्द होता है, मन परेशान रहता है, तब सिर्फ अध्यात्म का रास्ता ही शांति की राह दिखाता है, जब आप भगवान से जुड़ जाते हैं आपके अंदर एक ऐसी ताकत आ जाती है कि आप हर परेशानी से लड़ पाते हैं, बुराई के ऊपर हमेशा जीत होनी चाहिए।”
श्वेता ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स उनकी इस बात की काफी सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिजन अभी भी सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।