scriptमरने से पहले Sushant Singh Rajput ने किया था ट्वीट, ‘जिंदगी को लेकर कही थी ये बड़ी बात’ | Sushant Singh Rajput's last tweet before dying | Patrika News
बॉलीवुड

मरने से पहले Sushant Singh Rajput ने किया था ट्वीट, ‘जिंदगी को लेकर कही थी ये बड़ी बात’

पहले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput last tweets)का आखिरी ट्वीट
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Jun 16, 2020 / 08:28 pm

Pratibha Tripathi

Sushant Singh Rajput last tweets

Sushant Singh Rajput last tweets

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Commit Suicide)की मौत ने सभी को झकझोर कर रखा दिया है, पूरे देश में चर्चा केवन इस एक्टर के मौत की ही है, इन्हीं खबरों के बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput last tweets)की मौत से ठीक पहले का एक ट्वीट काफी चर्चा में है, सुशांत ने जो ट्वीट किया उसमें पहले लिखा लेकिन बाद में उन्होंने खुद उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन अब वह ट्वीट सबके सामने आ गया है।

sushant_singh_rajput_last_tweets-22.jpg

लगातार एक के बाद एक सफल फिल्में और अभिनय का जादू ऐसा कि हर कोई मुरीद हो जाए, सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर क्या वजह थी कि इस होनहार एक्टर ने खुदकुशी करली। आपको बतादें 14 जून को सुशांत (Sushant Singh Rajput death) ने जब सुसाइड किया ठीक उससे पहले ट्विटर हैंडल पर अपने भीतर हो रहे उथलपुथल पर उन्होंने 3 पोस्ट किये, लेकिन जल्द ही उस ट्वीट को एक्टर ने डिलीट भी कर दिया। सुशांत सिंह के तीनों ट्वीट्स 14 जून की सुबह 5:43 मिनट पर पोस्ट किए गए थे।

sushant_singh_rajput_last_tweets-11.jpg

लिखे गए ट्वीट के बारे में बतादें उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘हम इंसानों से हमारी सेहत, हमारी मानसिक स्थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है, मैं इन सारी चीजों से गुजर चुका हूं, और ऐसी कोशिश से मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ मेरा लम्बा सफर रहा है, मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रह हूं’’

एक्टर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- ‘मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं, और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीटस डिलीट भी कर दूंगा जिससे आप में से कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं, मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है।’

sushant_singh_last_tweets333.jpg

सुशांत यहीं नहीं रुके उन्होंने अगला जो ट्वीट लिखा उसमें यह लिखा कि ‘मैं यह सब कुछ खत्म कर रहा हूं एक अच्छे अंत के लिए, दूर जा रहा हूं लेकिन तुम लोगों के पास रहने के लिए, अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें, फिर मिलेंगे दुनिया की दूसरी तरफ, गुड बाय’ और बाद में सुशांत सिंह राजपूत ने तीनों ट्वीट्स तो अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट भी कर दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मरने से पहले Sushant Singh Rajput ने किया था ट्वीट, ‘जिंदगी को लेकर कही थी ये बड़ी बात’

ट्रेंडिंग वीडियो