बहन को भेजा था खत
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Suicide) अपने परिवार के लोगों के बेहद काफी करीब थे क्योकि तीन बहनों को बीच वो अकेले भाई थे और इसी की चलते वो अपनी बहनों के लिए भी बेहद खास थे। शायद यही वजह थी कि मरने के कुछ दिन पहले भी उन्होंने यूएस में रह रहीं अपनी बहन को अपने हाथ से लिखा हुआ एक नोट भेजा था। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह नोट शेयर कर सुशांत को एक बार फिर याद किया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते उनकी बहन अपने भाई की अंतिम विदाई में भी सम्मलित ना हो पाई थीं । सुशांत के आखिरी नोट को याद करते हुये उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें सुशांत ने लिखा था – ‘जो लड़कियां कहती हैं कि वे कर सकती हैं और जो कहती हैं कि वे नहीं कर सकती हैं.. आमतौर पर दोनों ही सही होती हैं। आप इनमें से पहले वाली हैं। लव यू। भाई, सुशांत.’ बहन को लिखे इस आखिरी मोटिवेशनल नोट में सुशांत सिंह राजपूत की हैंडराइटिंग को देखा जा सकता है।
बहनों के करीब थे सुशांत
अमेरिका में रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी मौत के बाद अपने बेटे निर्वाण का एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने जब अपने 5 साल के बेटे निर्वाण को सुशांत के निधन के बारे में बताया तो उसने 3 बार एक ही बात कही – लेकिन वो आपके दिल में तो जिंदा हैं। इस पर श्वेता ने कहा था कि जब इतना छोटा बच्चा इस बात को समझ सकता है तो हम क्यों नहीं?