सुशांत सिंह राडपूत गाड़ियों के भी खूब शौकीन थे और अपनी मेहनत के पैसों से उन्होंने सफेद कलर की रेंज रोवर कार खरीदी थी। सुशांत की इस कार का नंबर 4747 है। ये कार अब उनके होमटाउन वाले घर के अंदर पार्किंग एरिया में खड़ी है, जहां कार के ठीक सामने टेबल पर एक्टर की फोटो रखी है। इसे देख फैंस इमोशनल हो गए हैं।
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि कार के बगल में एक मेज पर सुशांत की तस्वीर रखी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की कार का ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस को इस वीडियो के देखने के बाद अपने चाहने वाले एक्टर को याद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- बहुत गंदी है ये दुनिया किसी को खुश और सफल नहीं देख सकती है। एक अन्य यूजर का कहना है कि- हमने एक पवित्र आत्मा को खो दिया, लेकिन वो इससे कहीं ज्यादा के हकदार थे।
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि कार के बगल में एक मेज पर सुशांत की तस्वीर रखी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की कार का ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस को इस वीडियो के देखने के बाद अपने चाहने वाले एक्टर को याद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सारा अली खान को भाई इब्राहिम को बर्थडे विश करना पड़ा भारी
एक यूजर ने लिखा है कि- हम अब भी यकीन नहीं कर सकते है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे साथ नहीं हैं।दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- बहुत गंदी है ये दुनिया किसी को खुश और सफल नहीं देख सकती है। एक अन्य यूजर का कहना है कि- हमने एक पवित्र आत्मा को खो दिया, लेकिन वो इससे कहीं ज्यादा के हकदार थे।
एक्टर को गाडियों का बहुत शौक था। फिल्मों में काम करने के बाद सुशांत को पैसा फेम सब कुछ भर-भर कर मिला। सुशांत ने मुंबई में अपने लिए सबसे पहले एक BMW खरीदी थी।
वहीं इसके बाद एक्टर ने अपने लिए 3 करोड़ की मासेराती (Maserati Quattroporte) कार बुक की थी। सुशांत अपनी इस ब्ल्यू मासेराती कार को हमेशा अपने घर से अपने फार्म हाउस ले जाया करते थे. जहां वो इसकी राइड को खूब एन्जॉय भी करते थे।
वहीं इसके बाद एक्टर ने अपने लिए 3 करोड़ की मासेराती (Maserati Quattroporte) कार बुक की थी। सुशांत अपनी इस ब्ल्यू मासेराती कार को हमेशा अपने घर से अपने फार्म हाउस ले जाया करते थे. जहां वो इसकी राइड को खूब एन्जॉय भी करते थे।